Posted By : Admin

एयर इंडिया ने तेल अवीव की फ्लाइट्स के टिकट कैंसिलेशन पर फीस माफ की

दिल्ली – हमास और इजराइल जंग के चलते एयर इंडिया ने अपने हवाई यात्रियों को राहत दी है. एयर इंडिया ने इजरायल के तेल अवीव शहर को जाने वाली या वहां से भारत आने वाली फ्लाइट्स के टिकट कैंसिल करने या सफर की तारीख में बदलाव पर यात्रियों से कोई शुल्क ना लेने का फैसला लिया है. एयर इंडिया ने सार्वजनिक जानकारी दी है कि वह कुछ समय तक तेल अवीव की फ्लाइट्स के टिकट कैंसिलेशन पर कोई चार्ज नहीं लेगी.

कुछ दिन पहले शुरू जंग में इजरायल के कुछ शहरों पर हमास के हवाई हमले के बाद समूचे इलाके में गंभीर माहौल चल रहा है . इसके बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव से भारत तक की अपनी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल कर दीं. अब एयरलाइन ने इसके टिकट कैंसिलेशन पर कोई चार्ज ना लेने का फैसला करके एयर पैसेंजर्स को राहत दी है.

टाटा एयरलाइन ने ट्वीट करके अपना बयान किया है . एयर इंडिया ने कहा कि वह तेल अवीव की अपनी फ्लाइट्स में टिकट ले चुके अपने कस्टमर्स को टिकट कैंसिल करने या उसके कार्यक्रम में एक बार बदलाव पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेगी. एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि यह सुविधा 9 अक्टूबर से पहले बुक कराए गए उन टिकटों पर मिलेगी जिन पर 31 अक्टूबर तक सफर होने वाला है.

Share This