Posted By : Admin

इजरायल ने लगातार गाजा पट्टी पर हमले किए , जंग में अब तक 3600 से ज्यादा लोगों की मौत

इजराइल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच चल रहे संघर्ष का बुधवार को पांचवां दिन है। हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने बीती रात गाजा पट्टी पर हमास (हमास ग्रुप) के 200 से ज्यादा ठिकानों पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में 3600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इनमें से इजराइल में मरने वालों की संख्या 1200 से ऊपर हो गई है, जबकि गाजा (गाजा पट्टी) के अधिकारियों ने सूचना दी है कि अब तक 900 लोग मारे जा चुके हैं. इज़रायली सेना ने यह भी कहा कि उसने इज़रायल के अंदर लगभग 1,500 हमास कार्यकर्ताओं के शव बरामद किए हैं। गाजा पर इजरायली हमले में संयुक्त राष्ट्र के 9 कर्मचारी मारे गए।

प्रधान मंत्री मोदी ने ऐसे संकट के समय इसराइल के साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया है। अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन ने इसराइल की हर संभव सहायता करने की घोषणा की है।

इसराइल और फिलिस्तीन को लेकर विश्व समुदाय दो हिस्सो मे बट रहे है। जहा एक ओर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जर्मनी खुलकर इजरायल के समर्थन में आ गए है। वही सऊदी अरब, ईरान, लेबनान, इजिप्ट आदि फिलिस्तीन पर इजरायली कार्यवाही का विरोध कर रहे है। रूस भी खुलकर पश्चिमी एशिया के संकट के लिए अमेरिका को कसूरवार बता रहा है।

Share This