Posted By : Admin

करे ये उपाय दूर होगी घर से नकारात्मकता

ज्योतिष डेस्क – जीवन में होने वाली बड़ी से बड़ी मुश्किलों को सकारात्मक सोच से हराया जा सकता है। अगर हम सकारात्मक सोचें तो कई मुश्किलों को हम आसान और जिंदगी को और खूबसूरत बना सकते हैं। परिवार की उन्नति के लिए सभी परिजनों की सोच का सकारात्मक होना बेहद जरूरी है। वास्तु में इसके लिए कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं।

सुख का समय हो या फिर दुख के दिन, हर दिन सुबह अपने इष्ट देव को धन्यवाद दें। हमेशा ईश्वर पर भरोसा रखें। ईश्वर में आस्था रखें इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। घर को सदैव स्वच्छ रखें। गंदगी, कूड़ा-करकट नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है। सुबह सूर्य का प्रकाश घर में आने दें। सूर्योदय के बाद कोशिश करें कि घर में कोई सोए नहीं। घर में कभी कलह न हो इसका ध्यान रखें। घर के आसपास यदि कोई सूखा पेड़ है तो उसे हटा दें। मुरझाए हुए फूल घर में न रखें। घर या दफ्तर में झाड़ू का जब इस्तेमाल न हो रहा हो, तब उसे नजऱों के सामने से हटाकर रखें। घर में मौजूद गैर जरूरी सामान को स्टोर रूम में ही रखें। घर में स्वास्तिक, ओम या आशीर्वाद मुद्रा में बैठे गणेश जी का चित्र लगाएं। भूलकर भी पशुओं की तस्वीर न लगाएं। घर आए मेहमान को हमेशा स्वच्छ बर्तन में ही पानी पिलाएं। खाना खाने के बाद झूठे बर्तन उठाकर साफ करने के स्थान पर रखें। घर में पेड़-पौधे लगाएं। बाहर से घर में आए तो परिजनों के लिए कुछ न कुछ लेकर आएं। हमेशा दूसरे के अच्छे कार्यों की सराहना करें। सूर्यास्त के समय घर में झाड़ू न लगाएं। घर के भीतर जूता-चप्पल निकालकर ही प्रवेश करें। घर में शौचालय का दरवाजा हमेशा बंद रखें।

हालाँकि इस लेख में दी गयी जानकारी हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य हैं कृप्या संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share This