Posted By : Admin

इजरायल सेना नें सीरिया के मिलिट्री बेस पर की भारी बमबारी , मोर्टार लांचरो से किया हमला

इजराइल और हमास आतंकियों के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है. जमीनी हमले से पहले इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में अपनी बमबारी बढ़ा दी है. इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. गाजा में 20 लाख से अधिक लोगों के पास भोजन, पानी और दवा खत्म हो गई है।

तबाह हुआ मिलिट्री बेस

इजराइल ने अपनी जवाबी कार्रवाई में सीरिया में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया. मोर्टार लॉन्चर से हमला किया और पूरे सैन्य अड्डे को तबाह कर दिया. अभी तक इस हमले पर सीरिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

मध्य पूर्व में युद्ध का ख़तरा

हमास और इजराइल की लड़ाई में मध्य पूर्व के अन्य देश भी उतर रहे हैं. हाल ही में इजराइल ने लेबनान पर हमला कर दिया. इजरायली सेना ने यहां आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर फायरिंग और बमबारी की. ऐसे में पूरा मध्य पूर्व भी युद्ध की चपेट में आ सकता है.

Share This