Posted By : Admin

Israel Hamas War : इजराइल नें गाजा पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला , बंकर बस्टर बम का किया इस्तेमाल

इजराइल ने गाजा में हमास के ठिकानों के खिलाफ अपना सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है, जहां उसने 7 अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ा हमला किया है. उसी समय, इज़राइल ने रात भर उत्तरी गाजा पर बमबारी की, इजरायली वायु सेना के 101 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और गाजा में विनाशकारी बवंडर शुरू हो गया।

जानकारी के मुताबिक इजराइल ने बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया है और हमास की सुरंगों को काफी नुकसान पहुंचाया है, इजराइल ने अब तक हमास पर हमला नहीं किया था. बता दें कि इजराइल ने 8 अक्टूबर से गाजा पर बमबारी शुरू कर दी थी, लेकिन 27 अक्टूबर को जो हुआ वो अभी तक नहीं हुआ था.

27 अक्टूबर की रात 9 बजे इजराइल ने गाजा पर ऑपरेशन नाभा लॉन्च किया, जिसके बाद इजराइल के एयरबेस से लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और डेढ़ मिनट बाद गाजा के आसमान पर पहुंचकर जमीन पर हमला करना शुरू कर दिया.

वहीं, इस बंकर बस्टर बम हमले में हमास के वायुसेना प्रमुख अत्साम अबू राफा के साथ हमास के नौसेना कमांडो फोर्स के कमांडर रतब अबू शाइबान भी मारे गए. अबू राफा इजराइल पर ड्रोन और पैराग्लाइडर हमलों के लिए जिम्मेदार था, जहां राफा ने इजरायल पर हमला करने के लिए एक पैराग्लाइडर कमांडो फोर्स तैयार की थी, वहीं नौसेना कमांडर अबू शैबान की फोर्स ने समुद्र से जाकिम पर हमला किया था।

Share This