दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ईरान में आज मंगलवार 31 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस किये गये। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता करीब 5 मापी गई. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि भूकंप के झटके उत्तरी और मध्य ईरान में महसूस किए गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, भूकंप करीब 10 किमी की गहराई पर स्थित था. भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 3:26 बजे आया।
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि भूकंप के कारण लोग दहशत में हैं. बता दें कि ईरान कई तरह की भौगोलिक रेखाओं से घिरा हुआ है। यूं तो ईरान को पिछले सालों में कई विनाशकारी भूकंपों का सामना करना पड़ा है।
हाल के दिनों में भूकंप ने काफी तबाही मचाई है
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अभी इसी महीने अफगानिस्तान में भूकंप ने कहर बरपाया है. करीब तीन हफ्ते पहले आए भूकंप में दो हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप की तीव्रता 6.3 थी. अफगानिस्तान में आए भूकंप से कुल 9,000 लोग घायल हो गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हेरात शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर था