Posted By : Admin

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ समाप्त, जून में आ सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट

लखनऊ – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की 83 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है. सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 23 मई को ग्रीन जोन के 20 जिलों में से 19 जिलों की कापियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है. वहीँ ऑरेंज जोन के 36 जिलों में से 19 जिलों में बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. इसमें ऑरेंज जोन में पड़ने वाला प्रयागराज जिला भी शामिल है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की सचिव नीना श्रीवास्तव का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. इसलिए बोर्ड की पूरी कोशिश होगी कि उसके पहले यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाये. आपको बतादें कि यूपी बोर्ड के सचिव नीना श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 मार्च 2020 को पूरा हो रहा था.परन्तु रिजल्ट के मद्देनजर उन्हें तीन महीने अर्थात 30 जून तक का सेवा विस्तार दे दिया गया है.

कोविड – 19 के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण प्रदेश के सभी जिलों को ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन में बांटा गया है. इन्हीं जोन के अनुसार यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य भी शुरू करवाया गया. ग्रीन जोन में 5 मई से ऑरेंज जोन में 12 मई से और रेड जोन में 19 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ.

प्रदेश के ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 5 मई से शुरू होकर 25 मई को ख़त्म होना है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि मई के अंत तक बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जायेगा. तथा रिजल्ट जून तक घोषित कर दिया जाएगा.

Share This