Posted By : Admin

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को एक महीना पूरा , पीएम नेतन्याहू नें कही ये बात

आज इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का एक महीना पूरा हो गया है। इस युद्ध के रुकने की अभी भी कोई उम्मीद नहीं है. इस हमले में अब तक 10 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है.

वहीं, इजराइल में हमास के हमलों में 1403 लोग मारे गए. इस बीच कई देश गाजा पट्टी में मानवीय संकट का हवाला देते हुए इजराइल से हमले रोकने की मांग कर रहे हैं. इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि वह युद्ध रोकने पर विचार करेंगे.

क्या लगेगा युद्ध पर विराम

इजरायली पीएम (बेंजामिन नेतन्याहू) ने कहा है कि वह बंधकों की रिहाई और फिलिस्तीनियों को सहायता देने के लिए कुछ समय के लिए युद्ध रोकने पर विचार करेंगे। लेकिन नेतन्याहू ने युद्ध पर पूर्ण विराम की मांग को फिर से खारिज कर दिया.

वहीं, सोमवार देर रात उन्होंने कहा कि, हमास के खात्मे के बाद गाजा में सुरक्षा की जिम्मेदारी इजराइल पर आ जाएगी. जब हमने ऐसा नहीं किया तो हमास का आतंक इतने बड़े पैमाने पर फैल गया जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी.’

Share This