खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मारे जाने के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. जिसके बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। जिसे अब भारत सरकार ने बहाल कर दिया है. वीजा सेवाएं बहाल होने के बाद अब कनाडाई नागरिक वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के सरे में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. निज्जर एनआईए की प्रमुख सूची में मोस्ट वांटेड आतंकवादी था। जिसके ऊपर पंजाब में एक पुजारी की हत्या के मामले में 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था. निज्जर की हत्या के बाद कनाडा सरकार ने इस हत्या के लिए भारतीय खुफिया एजेंटों को जिम्मेदार ठहराया था.
भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और इसे राजनीति से प्रेरित बयान बताया, लेकिन कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई संसद में इस मुद्दे को उठाया और भारत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सदन में कहा कि कनाडा अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. साथ ही अभिव्यक्ति की आजादी को बरकरार रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.