Posted By : Admin

हमास के खिलाफ इजरायल के युद्धविराम के बाद दो दर्जन बंधकों को किया रिहा

इजरायल ने आतंकी संगठन हमास के खिलाफ फिलहाल 4 दिन का सीजफायर बरकरार रखा है. इस युद्धविराम के दौरान हमास जहां 50 बंधकों को रिहा करेगा. वहीं, इजराइल अपनी जेलों में कैद 150 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा. शुक्रवार को शुरू हुए संघर्ष विराम के बाद हमास ने दो दर्जन बंधकों को रिहा कर दिया है.

हमास द्वारा रिहा किए गए बंधकों में 13 इजरायली, 10 थाई और एक फिलीपींस का है। इजराइल ने 39 फिलिस्तीनियों को भी रिहा कर दिया है. इजरायली जेलों में 8300 फिलिस्तीनी नागरिक कैद हैं. माना जा रहा है कि आज हमास बाकी 26 बंधकों को रिहा कर देगा और इजराइल भी 111 कैदियों को रिहा कर देगा.

इसके साथ ही इजराइल ने मिस्र के रास्ते गाजा के दक्षिणी इलाके में 1.3 लाख लीटर डीजल और 4 टैंकर पेट्रोल की आपूर्ति को मंजूरी दे दी है. पेट्रोल और डीजल की कमी के कारण गाजा में बिजली आपूर्ति में बड़ा व्यवधान आया है.

Share This