न्यूजीलैंड की नई सरकार ने तंबाकू-सिगरेट पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है, सरकार का कहना है कि इससे लोगों का टैक्स बचेगा। वहीं, दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड की संसद में तंबाकू-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाला धुआं मुक्त पर्यावरण अधिनियम पारित किया गया।
जिसके तहत 2008 के बाद पैदा हुए लोग किसी भी तरह के धूम्रपान उत्पाद नहीं खरीद सकते थे। न्यूजीलैंड की नई सरकार तंबाकू-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाले इस कानून को खत्म कर देगी, न्यूजीलैंड सरकार देश को सिगरेट-तंबाकू से छुटकारा दिलाना चाहती थी, इसलिए यह कानून बनाया गया। न्यूजीलैंड की तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री आइशा वेराल ने इस बिल को संसद में पेश किया था.
साथ ही उन्होंने इसे ‘धूम्रपान मुक्त भविष्य’ की दिशा में एक कदम बताया, जहां उन्होंने कहा कि हजारों लोग अब लंबा और बेहतर जीवन जीएंगे। वहीं, लोगों को धूम्रपान से होने वाली बीमारियां नहीं होंगी, इससे न्यूजीलैंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को 26 हजार 4 सौ करोड़ रुपए (3.2 अरब अमेरिकी डॉलर) की बचत होगी।