इजरायल-हमास के बीच सीजफायर खत्म होने के बाद भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात एक फिलिस्तीनी समर्थक ने अमेरिका में आत्मसमर्पण कर दिया, यह घटना अटलांटा शहर में इजरायली वाणिज्य दूतावास के सामने हुई. जानकारी के मुताबिक, एक सुरक्षा गार्ड ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा.
प्रदर्शनकारी को बताया गया कि उसका 90% शरीर जल गया है, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, अधिकारियों ने अभी तक उसकी पहचान उजागर नहीं की है, पुलिस के मुताबिक, जब उसने खुद को आग लगाई तो उसने अपने चारों ओर फिलिस्तीनी झंडा लपेटा हुआ था। सीजफायर खत्म होने के बाद दुनिया भर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, वहीं सीजफायर खत्म होने के 24 घंटे के अंदर गाजा में 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
महिलाओं और बच्चों समेत कई शव अस्पतालों के फर्श पर पड़े हैं। वहीं, यूएन ने कहा है कि गाजा के अल-अहली अस्पताल की हालत किसी डरावनी फिल्म जैसी है. WHO के मुताबिक, गाजा के 32 में से सिर्फ 16 अस्पताल ही काम कर रहे हैं.