Posted By : Admin

Uttarkashi Tunnel Accident : सभी एजेंसियों से पीएम मोदी ने मांगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तरकाशी में सिल्क्यारा के पास सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए चल रहे राहत एवं बचाव अभियान की जानकारी ली.

इस बीच, प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बचाव उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जहां केंद्र और राज्य एजेंसियों के आपसी समन्वय से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। फंसे हुए श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने की जरूरत है.

बता दें कि अब तक प्रधानमंत्री तीन बार मुख्यमंत्री को स्थिति से अवगत करा चुके हैं, पीएमओ की टीम भी स्थिति का अवलोकन कर चुकी है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Share This