Posted By : Admin

देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 841 नए मामलें , लगातार बढ़ रहे केस

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जहां देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 227 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4,309 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी, मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. इससे पहले 19 मई को देश में संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे. हाल के दिनों में सर्दी-जुकाम और वायरस के नए उप-उपभेदों के कारण संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दस अंक पर आ गई थी. साल 2020 की शुरुआत से लेकर अब तक देशभर में साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Share This