Posted By : Admin

वाराणसी से पीएम मोदी ने किया नामांकन , काल भैरव के दर्शन करके कलेक्ट्रेट पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रस्तावक मौजूद रहे। पीएम मोदी के नामांकन के लिए चार प्रस्तावक थे- पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर. दरअसल, चुनाव में बिना प्रस्तावक के उम्मीदवार का नामांकन अधूरा माना जाता है. रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तावकों के हस्ताक्षरों का सत्यापन करना होगा। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी ने कल भैरव मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की.

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था और अबाकी बार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में एक जून को मतदान होगा.

पीएम मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान के साथ दर्शन किये. करीब छह किलोमीटर का रोड शो पूरा करने के बाद वह शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।

Share This