Posted By : Admin

UP विधानमंडल सत्र आज से शुरू , पांच फरवरी को आयेगा बजट

उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र (यूपी बजट सत्र 2024) आज से शुरू हो रहा है। योगी सरकार 5 फरवरी को साल 2024-25 का बजट पेश करेगी. यूपी विधानसभा का सत्र 12 फरवरी तक चलेगा. बता दें कि मुख्य विधानसभा के इस सत्र की कार्यवाही शनिवार को भी जारी रहेगी. 10 फरवरी को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी.

योगी सरकार-2.0 का दूसरा बजट खर्च में कटौती और राजस्व पर ज्यादा फोकस रहेगा. राज्यपाल आज सुबह 11 बजे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा जाएगा. शनिवार को दिवंगत व पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जायेगी.

8, 9 और 10 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी. इसमें जहां उपलब्धियां शामिल होंगी, वहीं यूपी के विकास के साथ धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को लेकर भी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। बजट में पुरानी घोषणाओं को भी गति देने का प्रावधान होगा.

Share This