Posted By : Admin

प्रदेश में शिक्षा में समानता लाने के व्यापक प्रयास हुए हैं- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में सजा में समानता लाने के लिए व्यापक प्रयास किये गये हैं, जिससे सामाजिक असमानता को दूर करने में मदद मिलेगी. शुक्रवार को यूपी विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान डॉ. आकाश अग्रवाल के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में यूपी में सजा के मानक में सुधार का प्रयास जगजाहिर है.

बेसिक शिक्षा परिषद ने 1,32,000 स्कूलों में कायाकल्प अभियान के तहत बुनियादी ढांचे में सुधार का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में 40 लाख से अधिक नये बच्चों का नामांकन हुआ है.

सीएम योगी ने कहा कि सभी बच्चों को बैग, किताबें, जूते, मोजे, स्वेटर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इतना ही नहीं, यूपी बोर्ड में भी चरणबद्ध एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. आज जब बेसिक शिक्षा परिषद समान पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रही है तो हमें अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजना जरूरी नहीं है।

Share This