Posted By : Admin

21 जून के सूर्य ग्रहण का क्या होगा इन ‘राशियों’ पर असर

ज्योतिष डेस्क – इस बार का सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में लग रहा है। मिथुन राशि में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार है-सूर्य,चंद्रमा,राहु और बुध एक साथ हो रहे हैं। बुध,गुरु,शुक्र और शनि वक्री हैं। नवग्रह में केवल मंगल ऐसे ग्रह हैं जो संक्रमित नहीं है। लेकिन वे अपने से द्वादश भाव में हैं। ग्रहों की इतनी खराब स्थिति कभी नहीं रही। यह भयावह है। बहुत बचकर जनमानस को रहना है। सबको बहुत सावधानीपूर्वक रहना होगा। कुछ राशियों को विशेषकर सावधान रहना होगा।

मेष – सबसे ज्‍यादा अपने मित्रों, भाई-बंधुओं पर ध्‍यान देना है। नाक-कान-गला में दिक्‍कत हो सकती है। कुछ सकारात्मक योजनाएं भी होंगी। रोजी-रोजगार के क्षेत्र के लिए कोई नुकसान नहीं है। फायदा हो सकता है लेकिन आपके लोगों के लिए बहुत अच्‍छा नहीं है। आप कुछ भी काली वस्‍तु दान करें।

वृषभ – अर्थ के लिए कोई नया निर्णय न लें। जैसा चल रहा है चलने दें। अपनों, प्रेम, रोजी-रोजगार, संतान के लिए भी यह समय बहुत अच्‍छा नहीं है। व्‍यवसाय में भी बहुत बचकर चलिए। राहु मंत्र का जाप करते रहें।

मिथुन – इस वक्त किसी प्रकार का कोई नया निर्णय न लें। बहुत सावधानीपूर्वक चलें। स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यवसाय के लिए ठीक समय नहीं है। हरी वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

कर्क – नेत्र विकार की आशंका है। किसी प्रकार के मुकदमे , नोटिस आदि कोई समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में संक्रमण हो सकता है। सरकारी तंत्र, स्‍वास्‍थ्‍य और साझेदारी पर बहुत ध्‍यान देकर चलें। किसी भी प्रकार का नुकसान सम्‍भव है। सफेद वस्‍तु पास रखें। ओम नम:शिवाय का जाप करते रहें।

सिंह – विवादास्‍पद चीज का सामना करना पड़ सकता है। हर दृष्टिकोण से बचाकर चलना है। कदापि सही समय नहीं है। प्रेम मध्‍यम है। संतान पक्ष से भी बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, संतान, प्रेम के बारे में सोच समझकर चलना पड़ेगा। बहुत सही नहीं है। काली वस्‍तु का दान करें। कोई ऐसी चीज जिसका कोई इस्‍तेमाल कर सके उसका दान करें।

कन्‍या – इस राशि के लोगो को राजनीतिक, शासन सत्‍ता पक्ष से नुकसान की आशंका है। सीने में विकार की आशंका है। बहुत हिसाब से चलें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यवसायिक स्थिति खराब, स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति भी खराब है। हरी वस्‍तु पास रखें। किसी भी तरह की कोई काली वस्‍तु का दान करें।

तुला – सम्‍मान के प्रति सचेत रहें। पूजा-पाठ में मन लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं है। इज्‍जत-प्रतिष्‍ठा दांव पर लग सकती है। व्‍यवसायिक तौर पर मध्‍यम चलेंगे। प्रेम के लिए भी मध्‍यम समय है। हिसाब से चलें। मां काली का स्‍मरण करते रहें।

वृश्चिक – मारक भाव में ग्रहों का जमावड़ा हुआ है। कोशिश करें कि जब तक बहुत आवश्‍यक न हो घर से न निकलें। जितना हो सके, घर पर रहकर ही चीजों को करें। सबसे ज्‍यादा जरूरी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भले ठीक ठाक हो लेकिन प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से बहुत जरूरी है कि आप अपना ध्‍यान रखें। काली वस्‍तुओं का दान करें।

धनु – अपने जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्यान देने की बहुत जरुरत है कि आप ध्‍यान दें और एहतियात बरतें। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है बहुत खराब नहीं है लेकिन कोई नया निर्णय या रिस्‍क वाला निर्णय न लें। काली वस्‍तु का दान करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर – कुछ परेशानियां आ सकती है लेकिन परेशान न हो लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की बहुत जरूरत है। हरी वस्‍तु पास रखें। कोई नया निर्णय न लें। किसी चीज का प्रारम्‍भ न करें अभी। मां काली का स्‍मरण करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ – लिखने-पढ़ने की शुरुआत इस दिन न करें। बच्‍चों के मामले में कोई रिस्‍क न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को बिल्‍कुल न लें। किसी चीज का प्रारम्‍भ न करें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। मन को ठीक रखें। मानसिक अवसाद से बचें। सबसे ज्‍यादा हमला आपके मन पर है। इसका ध्‍यान रखें। गणेश जी की वंदना करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन – मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। घरेलू किसी भी चीज में तू-तू, मैं-मैं या उसे लेकर नकारात्‍मकता न फैलाएं। सीने में विकार की आशंका है। भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी पर विचार न करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसाय ठीक ठाक है। हरी वस्‍तु दान करें। काली वस्‍तु का दान करें। भगवान शिव की अराधना करें।

Share This