उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुई हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को अयोध्या में रामायण मेले का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि संभल, अयोध्या और बांग्लादेश में हिंसा करने वालों की मानसिकता और डीएनए एक जैसे हैं।
उन्होंने कहा, “500 साल पहले बाबर के लोगों ने अयोध्या कुंभ में जो किया था, वैसा ही संभल में हुआ और बांग्लादेश में भी ऐसा ही हो रहा है। इनकी प्रकृति और डीएनए एक जैसा है। अगर कोई बांग्लादेश की घटनाओं पर यकीन करता है तो उन्हें समझना चाहिए कि वही ताकतें यहां भी सक्रिय होने का इंतजार कर रही हैं। ये लोग सामाजिक एकता को तोड़ने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पास विदेशों में संपत्तियां हैं। संकट के समय वे भाग जाएंगे और दूसरों को यहां परेशानी में छोड़ देंगे।”
संभल हिंसा में पुलिस कार्रवाई को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मारे गए युवकों को निर्दोष बताते हुए उनके परिवारों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि बहराइच और संभल जैसी घटनाओं में सपा हमेशा उपद्रवियों और दंगाइयों के साथ खड़ी नजर आती है।
इस बीच, संभल जिला प्रशासन ने 24 नवंबर को हुई हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनके पोस्टर लगाने की घोषणा की है। जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि अब तक 400 से अधिक उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है और 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया, “आज हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाएंगे और दोपहर तीन बजे शांति समिति की बैठक में स्थिति पर चर्चा होगी।”