Posted By : Admin

मुसलमानों को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमानों को लामबंद करने की कोशिश कर रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बैठक के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘मुसलमान हमसे अलग नहीं हैं. बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है. यह देश उनका है, वे भी यहीं रहेंगे।’

दरअसल, लखनऊ में तीन दिनों से चल रही संघ की बैठक में मोहन भागवत ने कहा कि संघ पूरे समाज को संगठित करना चाहता है. इसमें संघ का कोई पराया नहीं है. जो आज हमारा विरोध करते हैं. लेकिन, उन्हें अपने विरोध की चिंता नहीं होगी.

बता दें कि मोहन भागवत ने लखनऊ के सरस्वती शिशु मंदिर में सेना समेत कुछ अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू धर्म की आलोचना करते हैं, वे इस धर्म को नहीं जानते. ऐसे अनेक उदाहरण हैं जब लोगों ने हिंदू धर्म को जाना-समझा और प्रशंसक बने। उन्होंने कहा कि सनातन कोई धर्म नहीं बल्कि एक संस्कृति है.

Share This