Posted By : Admin

शार्दुल की जगह टीम में अश्विन को मिले मौका – श्रीकांत

खेल डेस्क – साउथ अफ्रीका के साथ पहले टेस्ट मैच में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया नए साल के पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से होना है. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.अगर दूसरा मैच भारत जीत जाता है तो सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जाएगी. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व बल्बेजाज रहे क्रिस श्रीकांत का कहना है कि अश्विन को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहिए.

अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा कि वह शार्दुल के स्थान पर अश्विन को खिलाएंगे, उनका मानना है कि अश्विन जडेजा से कहीं बेहतर हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी अश्विन को ही खेलने की बात कहूंगा. मेरा मानना है कि अश्विन शार्दुल ठाकुर से बेहतर हैं. मैं शार्दुल की जगह अश्विन को खिलाऊंगा. यहां तक कि अगर वह पांच विकेट भी नहीं ले पाता, तो भी वह दो विकेट जरूर लेगा. संभवत: वह जडेजा के साथ कसी हुई गेंदबाजी करेंगे. ये दोनों एक साथ काम कर सकते हैं और 4-5 विकेट ले सकते हैं.’ बता दें कि अश्विन सेंचुरियन में 19 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लेने में कामयाब रहे थे.

Share This