google.com, pub-6869376288469938, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Posted By : Admin

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी,IMD ने जारी किया भीषण सर्दी का अलर्ट

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. भीषण कोहरा और शीतलहर के साथ सर्दी कहर बरपा रही है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है. ऐसे में आने वाले चार दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने 27 जनवरी को बरेली, सहारनपुर, लखनऊ, हरदोई, सुलतानपुर, आजमगढ़ सहित 41 जिलों में सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, ऐसे में घना कोहरा और शीलहरी लोगों को परेशान कर सकती है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

मौसम विभाग की तरफ से 27 और 28 जनवरी को भीषण सर्दी की चेतावनी जारी की है. इसके मुताबिक मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुर, औरैया, फर्रुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुलतानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजिपुर, बलिया, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, महोबा, झांसी, जालौन, कानपुर देहात में कोल्ड डे रहने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान शीतलहर और घना कोहरा छाने की वजह से ठंड का सितम बरकरार रहेगा.

Share This