Posted By : Admin

जडेजा दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, ये वजह आ रही सामने

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, जहां हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके साथ ही पैर के स्कैन के बाद अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है, रिपोर्ट के बाद इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.

जानकारी के मुताबिक लंबी सीरीज को ध्यान में रखते हुए जडेजा को दूसरे टेस्ट से राहत दी जा सकती है. अगर वह बाहर बैठते हैं तो विशाखापत्तनम में उनकी जगह कुलदीप यादव लेंगे. हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन रवींद्र जडेजा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की डायरेक्ट हिट पर रन आउट हो गए, जहां पवेलियन लौटते वक्त उन्हें मूवमेंट में दिक्कत हुई।

मैच के बाद जडेजा ने हैदराबाद में अपने पैर का स्कैन कराया. इसके साथ ही जडेजा की स्कैन रिपोर्ट मुंबई इंस्टीट्यूट को भेज दी गई है, जहां सभी खिलाड़ियों की स्कैन रिपोर्ट भेजी गई है. रिपोर्ट के बाद सोमवार शाम तक पुष्टि हो जाएगी कि जडेजा एक टेस्ट और पूरी सीरीज से बाहर रहेंगे.

Share This