Posted By : Admin

NADA ने किया बजरंग पूनिया को सस्पेंड, इस वजह से लिया गया फैसला

भारत के स्टार ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया का पेरिस ओलिंपिक में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। नाडा ने डोप टेस्ट न देने पर कार्रवाई करते हुए रविवार 5 मई को इस स्टार पहलवान को निलंबित कर दिया। इस सख्त कदम से बजरंग पूनिया के पेरिस ओलंपिक में खेलने को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है.

बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने निलंबित कर दिया है। नाडा द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब उनकी पेरिस ओलंपिक में जाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. डोप सैंपल नहीं देने पर नाडा ने बजरंग पुनिया को सस्पेंड कर दिया है. इसी साल मार्च में सोनीपत में ट्रायल के बाद बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट नहीं दिया था. अब अगर उन पर से यह प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो वे पेरिस ओलंपिक के फाइनल ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत के लिए ओलंपिक कांस्य पदक जीता है। उन्होंने टोक्यो में 2020 ओलंपिक में 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

Share This