पेरिस ओलंपिक 2024 चर्चा में बना हुआ है. हालांकि, अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने आयोजकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गुरुवार को महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एक ऐसी घटना घटी जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, बॉक्सिंग मैच में इटली की एंजेला कैरिनी का मुकाबला अल्जीरिया की इमाने खलीफ से हुआ। ये लड़ाई सिर्फ 46 सेकेंड तक चलती है. इस तरह इमान ने पहले राउंड का मुकाबला जीत लिया. लेकिन इस मैच पर विवाद शुरू हो गया. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर है क्या?
पेरिस ओलंपिक 2024 1 अगस्त को महिलाओं के 66 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमाने खलीफ (imane khelif vs angela carini) के बीच मुकाबला होना था। लेकिन इस मैच में एंजेला महज 46 सेकेंड में ही मैच से बाहर हो गईं। जिसके चलते इमान खलीफ ने मैच जीत लिया. दोनों के बीच थोड़ी बहुत बॉक्सिंग ही हुई. ओलंपिक में ऐसा आयोजन आम नहीं है.
एंजेला के हेटगियर को दो बार हटाएं। जिसके बाद उन्होंने मैच छोड़ने का फैसला किया. आपको बता दें कि यह पूरा विवाद अल्जीरिया की इमाल खलीफ के लिंग परीक्षण को लेकर हो रहा है। इमान एक ट्रांसजेंडर हैं. उनके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में लिंग परीक्षण भी पास नहीं कर सके. जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. ऐसे में ओलंपिक में उनकी मौजूदगी सुर्खियां बनी हुई है.