Posted By : Admin

भारत लौटीं मनु भाकर का Delhi Airport पर हुआ जबरदस्त स्वागत

नई दिल्ली : ओलंपिक गेम्स 2024 में भारत की ओर से 2 कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर आज दिल्ली पहुंच गई हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मनु भाकर का भव्य स्वागत हुआ. मनु भाकर का उनके कोच जसपाल राणा के साथ स्वागत किया गया.

एयरपोर्ट पर मनु भाकर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, बहुत खुश हूं. मनु भाकर के स्वागत के लिए उनके माता-पिता भी एयरपोर्ट पहुंचे. मनु ने भाकर को उसके गले में डाला और उसका मस्तक चूम लिया।

गौरतलब है कि मनु भाकर ने सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल सिंगल इवेंट में कांस्य पदक, 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में कांस्य पदक जीता था.

Share This