नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस के भाई और गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। अनमोल कई अपराधों में वांछित है और फिलहाल अमेरिका और कनाडा में रहकर इस गैंग का संचालन कर रहा है।
अनमोल बिश्नोई NIA की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं, और मुंबई में सलमान खान के करीबी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था। बताया जाता है कि वह लगातार शूटर्स के संपर्क में रहता है। मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी अनमोल आरोपी है। वह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और इस मामले में एनआईए ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लगभग 18 मामले दर्ज हैं, और वह अपनी लोकेशन बदलने में माहिर है। करीब तीन साल पहले 7 अक्टूबर 2021 को उसे जमानत पर छोड़ा गया था।
इस साल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी अनमोल का नाम सामने आया था। फायरिंग के बाद उसने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जिम्मेदारी ली और सलमान को चेतावनी भरा संदेश भी भेजा।
अनमोल फर्जी पासपोर्ट के सहारे देश छोड़कर भाग निकला था, लेकिन पिछले साल केन्या में उसकी लोकेशन ट्रैक की गई थी। उसकी कुशलता लोकेशन बदलने और पुलिस की पकड़ से बचने में है, जिसके कारण वह आज भी गिरफ्त से बाहर है।