Posted By : Admin

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटन्स से जुड़े पार्थिव पटेल, मिली ये अहम जिम्मेदारी

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज पार्थिव पटेल को गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए असिस्टेंट और बैटिंग कोच के रूप में नियुक्त किया है। पार्थिव पटेल इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, डेक्कर चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। 2022 में, उन्हें गुजरात जायंट्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए टीम में चुना था और 2023 में उन्होंने इसी लीग में कप्तानी भी की थी।

गुजरात टाइटन्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल अपने 17 साल के क्रिकेट अनुभव और गहन जानकारी के साथ टीम में शामिल होंगे।” मुंबई इंडियंस के लिए पार्थिव स्काउट के तौर पर भी काम कर चुके हैं और मुंबई एमिरेट्स फ्रेंचाइजी के बैटिंग कोच की भूमिका निभा चुके हैं। बतौर खिलाड़ी, उन्होंने आईपीएल 2018 में आखिरी बार मैदान पर कदम रखा था।

बयान में कहा गया, “जैसे-जैसे टाइटन्स अगले आईपीएल सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं, पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति का ज्ञान खिलाड़ियों की स्किल्स को निखारने में अहम भूमिका निभाएगा। पार्थिव, जिन्हें तेज क्रिकेट स्किल्स और युवा प्रतिभाओं को सलाह देने की क्षमता के लिए जाना जाता है, टीम के कोचिंग स्टाफ को मजबूती देंगे और खिलाड़ियों की ग्रोथ और प्रदर्शन में योगदान करेंगे।”

पार्थिव पटेल, जो खुद गुजरात के रहने वाले हैं, खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने में सक्षम होंगे। भारत की ओर से उन्होंने 25 टेस्ट, 38 वनडे, और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें क्रमशः 934, 736 और 36 रन बनाए हैं। हालांकि, उन्होंने कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है, लेकिन टेस्ट में छह अर्धशतक और वनडे में चार अर्धशतक उनके नाम हैं। अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पार्थिव ने 2018 में खेला था।

Share This