भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वीमेंस जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने चीन को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। मैच के निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद शूटआउट में भारत ने जीत दर्ज की। इस खिताबी जीत में साक्षी राणा, मुमताज खान और इशिका के साथ गोलकीपर निधि ने अहम भूमिका निभाई।
मुकाबले का रोमांचक मोड़
फाइनल मैच में शुरुआत चीन के पक्ष में रही। चीन की टीम ने 30वें मिनट में जिंजुंग के गोल के जरिए बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम हाफ टाइम तक 0-1 से पीछे थी। लेकिन दूसरे हाफ में भारत की कनिका ने बेहतरीन गोल करते हुए स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-दूसरे को नहीं हरा पाईं, जिससे मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक खिंच गया।
पेनल्टी शूटआउट में भारत की जीत
शूटआउट के दौरान भारत की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले प्रयास में साक्षी राणा ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। मुमताज का दूसरा प्रयास असफल रहा, लेकिन इशिका ने तीसरे प्रयास में गोल करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। चौथे प्रयास में कनिका गोल नहीं कर पाईं, लेकिन आखिरी शॉट में सुनेलिता ने गोल कर भारत को जीत दिला दी। चीन की ओर से केवल दो गोल हो सके।
गोलकीपर निधि का कमाल
इस जीत में भारत की गोलकीपर निधि का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। उन्होंने चीन के तीन पेनल्टी शॉट रोककर भारत को जीत के करीब ला दिया। चीन की तरफ से पहला शॉट वांग ली हांग ने लिया, लेकिन निधि ने उसे रोक दिया। चौथे और पांचवें शॉट पर भी निधि ने शानदार बचाव किया, जिससे भारत ने यह ऐतिहासिक जीत हासिल की। यह जीत भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है और पूरे देश को गर्व महसूस कराती है।

