देवरिया जिले के रुद्रपुर में मंगलवार देर रात एक भाई ने लोहे की रॉड से हमला कर अपनी बहन की हत्या कर दी। इस घटना में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। देर रात एसपी विक्रांत वीर ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घटना नगर पंचायत रुद्रपुर के लाला टोली वार्ड की है। यहां रहने वाली रानी गुप्ता (35) पुत्री स्वर्गीय प्रभुनाथ गुप्ता रात करीब 9:30 बजे घर लौटी। देर से आने पर परिवारवालों ने उससे पूछताछ की, जिससे कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान भाई ब्रह्मा ने उसे टोका, तो वह उससे भी उलझ पड़ी। गुस्से में आकर ब्रह्मा ने घर में रखी लोहे की रॉड से रानी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रात करीब 11 बजे रानी की मां सावित्री देवी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। रुद्रपुर के कोतवाल रतन कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और रानी को सीएचसी रुद्रपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर एसपी विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी और सीओ अंशुमान श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते भाई ने बहन की हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।