दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को अपने घर में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया। पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने डबल सेंचुरी बनाई, जबकि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने भी शानदार शतक जड़ा। हालांकि, शान का शतक रिकेल्टन की पारी के आगे फीका पड़ गया।
दूसरी पारी में शान मसूद 145 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, लेकिन उनके इस आउट होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मैच के बाद शान ने अंपायरिंग और डीआरएस तकनीक पर सवाल उठाए।
शान को क्वेना मफाका ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। फील्ड अंपायर ने शुरुआत में नॉट आउट दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने डीआरएस लिया, जिसके बाद टीवी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए शान ने कहा, “यह साफ महसूस हो रहा था कि गेंद स्टंप के बाहर जा रही थी। जहां हॉक आई ने दिखाया कि गेंद लगी, असल में वहां नहीं लगी। मुझे ज्यादा हिट पैर के बाहरी हिस्से पर हुआ था।” शान ने यह भी कहा कि फील्ड अंपायर ने भी यही समझकर उन्हें नॉट आउट दिया था।
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में कप्तान तेम्बा बवुमा (106), कैइल वेरेन्ने (100), और रयान रिकेल्टन (259) की शानदार पारियों की बदौलत 615 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 194 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद उन्हें फॉलो ऑन करना पड़ा। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 478 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 58 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मेजबान टीम ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया।इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में दबदबा बनाते हुए पाकिस्तान का सफाया कर दिया।

