Posted By : Admin

BBL के इतिहास में दूसरी बार आया ये कमाल, इस खिलाड़ी ने कर दिखाया कुछ खास

ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग 2024-25 अब अपने अंतिम दौर में पहुँच चुकी है, और लीग स्टेज के आखिरी मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच बीबीएल के इस सीजन के 31वें मुकाबले में एक शानदार घटना घटी, जो अब तक बीबीएल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है। एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाकर इतिहास रच दिया। यह बिग बैश लीग के इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने 250 रन का आंकड़ा पार किया है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स का बीबीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर ब्रिस्बेन हीट के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो जल्द ही गलत साबित हुआ। एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने क्रिस लिन के साथ मिलकर पहले 4 ओवरों में ही 42 रन जोड़ दिए। इसके बाद, एडिलेड की पारी की रन रेट लगातार बढ़ती गई और टीम ने अंततः 20 ओवरों में 251 रन बनाए। यह बीबीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पहले स्थान पर मेलबर्न स्टार्स हैं, जिन्होंने 2022 में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे।

बीबीएल के सबसे बड़े स्कोर:

  1. मेलबर्न स्टार्स – 273 रन (होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ, 2022)
  2. एडिलेड स्ट्राइकर्स – 251 रन (ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ, 2025)
  3. सिडनी थंडर – 232 रन (सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ, 2021)
  4. एडिलेड स्ट्राइकर्स – 230 रन (होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ, 2023)

मैथ्यू शॉर्ट का शानदार शतक एडिलेड स्ट्राइकर्स के 251 रन बनाने में कप्तान मैथ्यू शॉर्ट की 109 रन की बेहतरीन शतकीय पारी का अहम योगदान रहा। शॉर्ट ने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा 7 छक्के लगाए। इसके अलावा, क्रिस लिन ने 47 रन और एलेक्स रोस ने 19 गेंदों में 44 रन बनाए।

Share This