Posted By : Admin

प्रतिका रावल ने तोड़ा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा किसी बल्लेबाज ने नहीं किया


प्रतिका रावल ने वनडे क्रिकेट में अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए एक बार फिर शानदार पारी खेली। उनकी पिछली पारियां भी दमदार रही थीं, लेकिन शतक पूरा करने की कमी हमेशा बनी रहती थी। इस बार उन्होंने न सिर्फ शतक लगाया, बल्कि 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। भारत और आयरलैंड के बीच चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 154 रनों की यादगार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है, जो अब तक किसी और बल्लेबाज के नाम नहीं था। उन्होंने अपने शुरुआती 6 वनडे मैचों में सबसे अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया।

राजकोट में शानदार प्रदर्शन, भारत ने बनाया 400 का स्कोर

राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 154 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहली बार वनडे में 400 से अधिक रन बनाए। इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना ने भी शानदार शतक लगाया। यह उनका 10वां शतक था, जबकि प्रतिका के लिए यह पहला वनडे शतक साबित हुआ।

भारत की तीसरी सबसे बड़ी वनडे पारी

प्रतिका रावल अब भारत के लिए वनडे में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। भारतीय महिला टीम के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड दीप्ति शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 188 रन बनाए थे। उसी साल हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी। अब प्रतिका ने 154 रनों की पारी खेलकर हरमनप्रीत को पीछे छोड़ दिया है।

शुरुआती 6 वनडे मैचों में बनाए 444 रन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रतिका रावल ने अपने पहले 6 वनडे मैचों में कुल 444 रन बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने थाईलैंड की नत्थाकन चंथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने अपनी शुरुआती 6 पारियों में 322 रन बनाए थे। लंबे समय तक शतक से दूर रहीं प्रतिका ने इस मैच में जैसे ही अपनी सेंचुरी पूरी की, उसके बाद लगातार रन बनाती चली गईं और 150 का आंकड़ा भी पार कर लिया।प्रतिका की यह पारी न केवल भारतीय टीम के लिए बल्कि महिला क्रिकेट के इतिहास में भी यादगार बन गई है।

Share This