आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में कुछ हल्के बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि पिछले सप्ताह टीमों ने ज्यादा मुकाबले नहीं खेले, जिससे रैंकिंग में बड़े फेरबदल नहीं हुए। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के लिए यह रैंकिंग फायदेमंद रही, क्योंकि वह अब टॉप 10 के करीब पहुंच गए हैं।
केवल वनडे रैंकिंग में हुआ बदलाव
टेस्ट और टी20 रैंकिंग में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि पिछले सप्ताह इन फॉर्मेट्स के मुकाबले नहीं खेले गए। भारत ने भी कोई वनडे मैच नहीं खेला, लेकिन न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच एक वनडे मैच हुआ था। इस दौरान, केएल राहुल की रेटिंग तो जस की तस रही, लेकिन उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ। इसका मुख्य कारण यह है कि उनसे आगे मौजूद खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब रहा, जिससे राहुल को फायदा मिला।
बाबर आजम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर
वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं, जिनकी रेटिंग 795 है। भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा भी जारी है, जहां रोहित शर्मा (765 रेटिंग) दूसरे स्थान पर हैं। शुभमन गिल (763 रेटिंग) तीसरे और विराट कोहली (746 रेटिंग) चौथे स्थान पर हैं।
केएल राहुल ने किया दो स्थानों का सुधार
केएल राहुल ने रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई है और अब 644 रेटिंग के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके पास टॉप 10 में शामिल होने का मौका है, लेकिन यह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की करीबी रेस
श्रेयस अय्यर 658 रेटिंग के साथ वनडे रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं और वह भी टॉप 10 के करीब हैं। खबरों के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। टीम का ऐलान 17 या 18 जनवरी को होने की संभावना है, जिसके बाद तस्वीर और साफ हो जाएगी।

