स्पोर्ट्स डेस्क – एशिया कप के आयोजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए निराशाजनक खबर है. कोरोना वायरस की वजह से इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई के सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं होगा. इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था.
बीसीसीआई के साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने भी एशिया कप के नहीं होने की जानकारी दी है. मई में हुई एशिया क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग के बाद से ही इस साल एशिया कप का आयोजन टलने के कयास लगाए जाने लगे थे.
बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान श्रीलंका या फिर यूएई में एशिया कप के आयोजन का विकल्प तलाश रहा था.