Posted By : Admin

शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है ‘नीम’

हेल्थ डेस्क – आयुर्वेद में नीम का एक महत्वपूर्ण स्थान है इसे चमत्कारी औषधी माना गया है. नीम की हर चीज़ उपयोगी है चाहे उसकी की जड़ हो या फल, पत्ते,या फिर टहनी सभी कुछ हमारे स्वास्थ के लिए लाभदायक है

नीम आपके खून को साफ करने के साथ-साथ कॉलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है. वही आपके शरीर और त्‍वचा लिए भी काफी फायदेमंद है ,नीम के पत्तों के रस की बात करे तो ये आपको हेल्दी बनाने के साथ-साथ आपके खून को भी साफ़ करने का काम करता है

अक्सर इंसान को खून साफ न होने की समस्या रहती है तो उसके लिए नीम का रस उसके लिए बेहद फायदेमंद है. खून साफ न होने की वजह से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा यह बैड कोलेस्‍टेरॉल को कम करने में भी मददगार होता है.

आपके फेस पर चिकन पॉक्‍स के दाग-धब्‍बे देखने में बेहद खराब लगते हैं और ये जल्‍दी खत्म भी नहीं होते है. चिकन पॉक्‍स के निशान हटाने के लिए आप नीम के रस से मसाज करें. इसके अलावा नीम का रस आपकी त्वचा सं‍बंधी रोगों जैसे एक्‍जिमा और स्‍मॉल पॉक्‍स की संभावना को कम करता है

Share This