Posted By : Admin

फाइनल में खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका लगभग तय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, जहां खिताबी जंग भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी। दोनों टीमों में ऐसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने दम पर किसी भी समय मैच का पासा पलट सकते हैं। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले, 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 2025 के फाइनल मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी।

कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 2017 के फाइनल में भी हिस्सा लिया था और अब 2025 के फाइनल में भी उनके खेलने की पूरी संभावना है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। वर्तमान में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।

विराट कोहली की शानदार लय
विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी अहम पारी खेली थी। भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ बने कोहली फाइनल में भी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाने को तैयार हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा भी इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। हार्दिक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अच्छा साथ दे रहे हैं और लगातार किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

25 साल पहले न्यूजीलैंड से हारा था भारत
भारत और न्यूजीलैंड दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले, 2000 में दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में भिड़ी थीं, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिस केन्स ने 102 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर भारत से जीत छीन ली थी।

अब 25 साल बाद, भारतीय टीम के पास कीवी टीम से उस हार का बदला लेने और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। क्या रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इतिहास रच पाएगी? इसका जवाब फाइनल मुकाबले में मिलेगा!

Share This