लखनऊ – मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन निधन का आज सुबह निधन हो गया उनकी उम्र 85 वर्ष थी . अपने शुभ चिन्तकों के बीच ‘बाबूजी’ के नाम से लोकप्रिय लालजी टंडन का नाम उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं की सूची में शुमार रहे. चालीस वर्षो के अपने राजनीतक सफर में उन्होंने राज्य में मंत्री बनने से लेकर कई राज्यों का राज्यपाल बनने तक का सफर तय किया. अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के दौर के नेता टंडन लोकसभा सांसद भी रहे और मौजूदा समय में मध्यप्रदेश के राज्यपाल थे.
बाबूजी के नाम से लोकप्रिय टंडन 2009-14 में लखनऊ लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए. होली में पुराने लखनऊ में बरात में शामिल होना ,अपने मित्रो के साथ चौक की चाट का आनंद लेते थे जब अटल बिहारी बाजपेयी के स्वास्थ खराब के चलते अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ सीट से चुनाव नहीं लड़ा था. मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उन्होंने 29 जुलाई 2019 को शपथ ली थी. इससे पहले 23 अगस्त 2018 से 28 जुलाई 2019 तक वह बिहार के राज्यपाल थे.