Posted By : Admin

17 साल बाद इस शहर में फिर लौटेगा इंटरनेशनल क्रिकेट, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

ऑस्ट्रेलिया में कई शानदार क्रिकेट स्टेडियम मौजूद हैं, लेकिन एक ऐसा भी स्टेडियम है जो लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी का इंतजार कर रहा है। यह स्टेडियम है डार्विन शहर का मार्रारा ओवल, जिसे अब TIO स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। इस मैदान पर पिछले 17 वर्षों से कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है और इंटरनेशनल क्रिकेट फिर से इस मैदान पर वापसी कर सकता है।

डार्विन में फिर गूंजेगी क्रिकेट की गूंज!
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैच डार्विन में आयोजित करने की योजना बनाई है। संभावना है कि इस महीने के अंत तक सीरीज की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। साउथ अफ्रीका इस दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। योजना के मुताबिक, शुरुआती दो टी20 मैच डार्विन में होंगे, इसके बाद केर्न्स में एक टी20 और एक वनडे तथा अंतिम दो वनडे मैच मैके में आयोजित किए जाएंगे।

17 साल का सूखा खत्म होगा?
फिलहाल, इस सीरीज का पूरा शेड्यूल तय नहीं हुआ है और TIO स्टेडियम में मैचों के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। यदि इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह डार्विन के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खबर होगी। गौरतलब है कि डार्विन में आखिरी बार 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे मैच खेले गए थे, इसके बाद से वहां कोई इंटरनेशनल मैच आयोजित नहीं हुआ।

स्थानीय अधिकारी और क्रिकेट प्रशंसक इस फैसले को लेकर उत्साहित हैं। एनटी क्रिकेट के सीईओ गैविन डोवी ने कहा कि वह नॉर्दर्न टेरिटोरी में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2008 के बाद से इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का न होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस कदम से डार्विन को फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी करने का मौका मिलेगा।

Share This