
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबले से होगा। इस मैच में सभी की निगाहें खासतौर पर विराट कोहली पर टिकी होंगी, क्योंकि 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वे इस फॉर्मेट में सिर्फ आईपीएल और अन्य लीग मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे।
हाल ही में कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त फॉर्म दिखाया था, जिससे फैंस को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2025 में भी अपनी शानदार लय जारी रखेंगे। इसके अलावा, कोहली के पास इस सीजन में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
13000 टी20 रन पूरे करने से मात्र 114 रन दूर विराट कोहली
विराट कोहली अब तक अपने टी20 करियर में 399 मुकाबलों में 41.43 के औसत से 12,886 रन बना चुके हैं। यदि वे इस आईपीएल में 114 रन और जोड़ते हैं, तो टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 463 मैचों में 14,562 रन बनाए हैं। अब तक केवल चार बल्लेबाज ही 13,000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं, और कोहली इस सूची में शामिल होने की कगार पर हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14,562 रन
- एलेक्स हेल्स – 13,610 रन
- कायरन पोलार्ड – 13,537 रन
- शोएब मलिक – 13,535 रन
- डेविड वॉर्नर – 12,913 रन
- विराट कोहली – 12,886 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट का शानदार रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में आरसीबी का पहला मुकाबला केकेआर से होगा, और इस टीम के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ अब तक 34 मैच खेले हैं, जिनमें 38.48 की औसत से 962 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह इस मुकाबले में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे और एक नया इतिहास रच सकते हैं।क्या विराट कोहली इस सीजन में 13,000 टी20 रन पूरे कर पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा!