
आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 242 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। उन्हें हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर निशाना बनाया और उनके खिलाफ खूब रन बटोरे। ऑर्चर ने अपने 4 ओवरों में 76 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले सके। यह उनके टी20 करियर का सबसे खराब प्रदर्शन था और इसी के साथ वे आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए।
हालांकि, इस मैच में जितना चर्चा ऑर्चर के खराब प्रदर्शन की रही, उससे ज्यादा सुर्खियों में हरभजन सिंह की एक टिप्पणी रही, जो उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान कही। दरअसल, जब 18वें ओवर में ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे और जोफ्रा ऑर्चर गेंदबाजी कर रहे थे, तब हरभजन सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।”
हरभजन की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई यूजर्स ने इसे आपत्तिजनक बताया और उनकी आलोचना शुरू कर दी। ट्विटर (अब एक्स) पर एक यूजर ने लिखा, “हरभजन सिंह की यह टिप्पणी नस्लीय है और इस पर एक्शन लिया जाना चाहिए। कृपया उन पर बैन लगाएं।” वहीं, एक अन्य यूजर रिंकू ने कहा, “हरभजन ने लाइव कमेंट्री में जो कहा, वह स्वीकार्य नहीं है। यह घृणित टिप्पणी है।”
इरिका मॉरिस नाम की एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “अब समय आ गया है कि आईपीएल और स्टार स्पोर्ट्स इस पर कदम उठाएं और हरभजन सिंह को कमेंट्री पैनल से हटा दें।”
हरभजन सिंह की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद पर आईपीएल और स्टार स्पोर्ट्स क्या रुख अपनाते हैं।