
आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ऐसा विस्फोटक प्रदर्शन किया, जो टी20 क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है। राजस्थान के गेंदबाज पूरी तरह बेअसर नजर आए और SRH ने पहली पारी में जबरदस्त 286 रन बना डाले।
SRH ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250+ रन का स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। अब तक SRH चार बार यह कारनामा कर चुकी है, जबकि इंग्लैंड की सरे टीम और भारतीय टीम तीन-तीन बार 250 से ज्यादा रन बना पाई थी। इस रिकॉर्ड के साथ SRH ने इन दोनों टीमों को पीछे छोड़ दिया।
पिछले सीजन भी दिखाया था दम
आईपीएल 2024 में भी हैदराबाद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस सीजन में SRH ने आरसीबी के खिलाफ 287, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन बनाए थे। अब 2025 में भी टीम ने अपने पहले ही मैच में 286 रन ठोक दिए, जिससे यह टी20 इतिहास में चार बार 250+ स्कोर बनाने वाली इकलौती टीम बन गई।
ईशान किशन का शतक, ट्रेविस हेड और क्लासेन का ताबड़तोड़ प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में हैदराबाद की बल्लेबाजी की शुरुआत तेज रही। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। ट्रेविस हेड ने सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन ठोक दिए, जबकि अभिषेक ने 11 गेंदों में 24 रन बनाए।
इसके बाद क्रीज पर आए ईशान किशन और उन्होंने गजब की पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। राजस्थान के गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए।
नीतिश कुमार रेड्डी (15 गेंदों पर 30 रन) और हेनरिक क्लासेन (14 गेंदों पर 34 रन) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 286 तक पहुंचा दिया। इस धमाकेदार प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की।