
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में दोनों का तलाक फाइनल हुआ। हालांकि, उनके अलग होने की असल वजह अब तक साफ नहीं थी, लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ने इस पर से पर्दा हटा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल और धनश्री के रिश्ते में तनाव की वजह रहने की जगह को लेकर हुआ मतभेद था। एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विकी लालवानी की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद धनश्री अपने पति और ससुराल वालों के साथ हरियाणा में रहने लगी थीं। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने मुंबई में बसने की इच्छा जताई, लेकिन चहल इसके लिए तैयार नहीं थे।
हरियाणा या मुंबई? यही बना विवाद का कारण
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि धनश्री चाहती थीं कि चहल मुंबई शिफ्ट हो जाएं, जिससे वह अपने करियर पर भी ध्यान दे सकें। लेकिन युजवेंद्र चहल अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में ही रहना चाहते थे। इस मतभेद ने धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में दरार डाल दी और आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया। हालांकि, इस पर न तो चहल और न ही धनश्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया है।
तलाक के समझौते में 4.75 करोड़ का भुगतान
रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के निपटारे के तहत युजवेंद्र चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पड़े। इसमें से 2.37 करोड़ रुपये वह पहले ही चुका चुके हैं, जबकि बाकी की राशि जल्द ही अदा कर दी जाएगी।
आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले यह खबर सामने आई, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा। हालांकि, दोनों ने इसे आपसी सहमति से लिया गया निर्णय बताया है और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया है।