Posted By : Admin

आरसीबी को 17 साल के सूखे को खत्म करना होगा, अब इस टीम से होगा जबरदस्त मुकाबला

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अपने-अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है। लेकिन अब 28 मार्च को होने वाले इस महामुकाबले में किसी एक टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। भले ही सीएसके की कमान इस बार रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है और आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं, लेकिन जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो मुकाबला हमेशा विराट कोहली बनाम महेंद्र सिंह धोनी के रूप में देखा जाता है।

इस मैच में आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी चेन्नई के मैदान पर जीत हासिल करना। दिलचस्प बात यह है कि बेंगलुरु की टीम ने आखिरी बार 2008 में चेन्नई के मैदान पर सीएसके को हराया था, उसके बाद से अब तक आरसीबी को यहां जीत नसीब नहीं हुई।

स्पिनर्स का गढ़ है चेन्नई, आरसीबी के लिए पार पाना मुश्किल

चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता का एक बड़ा कारण उसका स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल होती है, जिससे सीएसके को बड़ा फायदा मिलता है। इस बार भी टीम में कई शानदार स्पिनर मौजूद हैं, जो विरोधियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। आरसीबी के पास भी कुछ अच्छे स्पिनर्स हैं, लेकिन वे इस चुनौती का सामना कैसे करेंगे, यह देखने लायक होगा।

टीमें और स्क्वॉड

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK):

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्दार्थ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, क्रूणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी।

क्या इस बार आरसीबी तोड़ पाएगी 17 साल का सूखा?

इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। लेकिन क्या बेंगलुरु की टीम 17 साल बाद चेन्नई के किले को फतह कर पाएगी या सीएसके एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखेगी? इसका जवाब 28 मार्च को मिल जाएगा।

Share This