Posted By : Admin

विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास, बस इतने रन बनाते ही शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे

आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला 28 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दो बड़ी टीमें – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने इस सीजन का आगाज़ शानदार अंदाज में किया है, जहां अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में फैंस की नज़रें खासतौर पर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहेंगी।

विराट कोहली के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

विराट कोहली ने इस सीजन की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले मुकाबले में नाबाद 59 रन (36 गेंदों में) की शानदार पारी खेली थी। अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले इस मैच में उनके पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।

अगर विराट कोहली इस मैच में 5 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है, जिन्होंने आईपीएल में CSK के खिलाफ 1057 रन बनाए हैं। विराट फिलहाल 1053 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

आईपीएल में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. शिखर धवन – 1057 रन
  2. विराट कोहली – 1053 रन
  3. रोहित शर्मा – 896 रन
  4. दिनेश कार्तिक – 727 रन
  5. डेविड वॉर्नर – 696 रन

टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने का मौका

इसके अलावा, विराट कोहली के पास टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने का भी शानदार मौका है। इस समय उनके नाम 12,945 टी20 रन हैं और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 55 और रनों की जरूरत है। अगर वह इस मैच में 55 रन बना लेते हैं, तो टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. क्रिस गेल – 14,562 रन
  2. एलेक्स हेल्स – 13,610 रन
  3. शोएब मलिक – 13,557 रन
  4. कायरन पोलार्ड – 13,537 रन
  5. विराट कोहली – 12,945 रन

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली इस मुकाबले में ये दोनों बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!

Share This