Posted By : Admin

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में बड़ा झटका, टी20 और वनडे में मिली शिकस्त

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जीत की उम्मीद लेकर पहुंची थी, लेकिन यहां भी हालात नहीं बदले। पहले पाकिस्तान ने 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज गंवाई और अब वनडे सीरीज में भी उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से मात दी। इस हार के साथ पाकिस्तान की वनडे में लगातार यह पांचवीं शिकस्त रही। वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मैच और ट्राई-नेशन वनडे सीरीज का फाइनल भी हार चुकी थी।

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी

हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज मिचेल हे ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 78 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि वह अपने पहले वनडे शतक से महज 1 रन दूर रह गए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और सुफियान मुकीम ने 2-2 विकेट चटकाए।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया निराश

292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 11.4 ओवर के भीतर आधी टीम 32 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। शीर्ष पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिनमें कप्तान मोहम्मद रिजवान भी शामिल थे। इसके बाद भी पाकिस्तान की पारी लगातार लड़खड़ाती रही। हालांकि, फहीम अशरफ एक छोर पर टिके रहे और अर्धशतक जमाने में सफल रहे। जब पाकिस्तान के 8 विकेट 114 रनों पर गिर चुके थे, तब अशरफ को नसीम शाह का साथ मिला और दोनों ने 9वें विकेट के लिए 60 रनों की अहम साझेदारी निभाई।

नसीम शाह का संघर्ष, लेकिन जीत से दूर पाकिस्तान

बेन सियर्स ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए फहीम अशरफ को आउट कर दिया। अशरफ 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नसीम शाह ने भी शानदार खेल दिखाया और अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। अंततः 42वें ओवर में बेन सियर्स ने नसीम शाह को आउट कर पाकिस्तान की पारी को 208 रनों पर समेट दिया।

इस तरह न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को T20I के बाद वनडे सीरीज में भी करारी शिकस्त दी। बेन सियर्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह दौरा बेहद निराशाजनक साबित हुआ है और अब उसे अपनी कमजोरियों पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है।

Share This