Posted By : Admin

24 साल के युवा क्रिकेटर ने छठे वनडे में किया कमाल, ODI में तीसरी बार देखने को मिला ये अद्भुत नजारा

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पहले टी20 सीरीज में हार झेलने के बाद अब वनडे सीरीज भी उनके हाथ से निकलती दिख रही है। दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई और टीम ने 114 रन के भीतर ही 8 विकेट गंवा दिए।

हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। इस मैच में न्यूजीलैंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज मिचेल हे ने शानदार प्रदर्शन किया। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 78 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, वह अपने वनडे करियर के पहले शतक से सिर्फ 1 रन से चूक गए और नाबाद 99 रन बनाकर लौटे।

वनडे क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड

मिचेल हे वनडे इतिहास में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे क्रिकेट में 11 साल बाद किसी विकेटकीपर ने ऐसा कारनामा किया है। इससे पहले 2014 में UAE के स्वप्निल पाटिल स्कॉटलैंड के खिलाफ 99 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे। वहीं, सबसे पहले यह रिकॉर्ड 1999 में जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर एंडी फ्लावर ने बनाया था, जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरारे में 99 रन पर नाबाद लौटे थे।

वनडे में 99* रन पर नॉट आउट रहने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज

  1. एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) बनाम ऑस्ट्रेलिया, हरारे, 1999
  2. स्वप्निल पाटिल (UAE) बनाम स्कॉटलैंड, लिंकन, 2014
  3. मिचेल हे (न्यूजीलैंड) बनाम पाकिस्तान, हैमिल्टन, 2025

मिचेल हे ने अपना वनडे डेब्यू पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में किया था। इस मैच से पहले उनके नाम 5 वनडे मैचों में कुल 59 रन थे, लेकिन इस छठे मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त पारी खेलकर 99 रन बना दिए, जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 293 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा।

Share This