Posted By : Admin

KKR ने IPL में रचा नया इतिहास, सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 के मौजूदा सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी। पहले तीन में से दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद टीम पर दबाव बढ़ गया था। लेकिन जैसे ही कोलकाता अपनी घरेलू ज़मीन ईडन गार्डन्स पहुंची, उसने शानदार वापसी की। 3 अप्रैल को खेले गए मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी जीत की राह पकड़ ली।

इस जीत के साथ ही कोलकाता ने आईपीएल इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केकेआर पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने टूर्नामेंट में तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 20 या उससे अधिक मुकाबले जीते हैं।

केकेआर का नया कीर्तिमान

सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में उसके खिलाफ लगातार चौथी जीत हासिल की। इसके अलावा, इस टीम के खिलाफ कुल 20वीं जीत भी दर्ज की। केकेआर अब आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों को 20 या उससे ज्यादा बार हराने वाली पहली टीम बन गई है।

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को KKR अब तक 21 बार हरा चुका है।
  • पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ भी कोलकाता ने 20 जीत दर्ज की हैं।
  • अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भी KKR ने 20वीं जीत हासिल कर ली।

हालांकि, किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अभी भी मुंबई इंडियंस (MI) के नाम है। मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ ही 24 मुकाबले जीते हैं, जबकि केकेआर ने मुंबई को सिर्फ 11 बार हराया है। इसके अलावा, मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 बार हराया है, जबकि CSK ने RCB को 21 बार मात दी है।

प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता की लंबी छलांग

इस दमदार जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्वाइंट्स टेबल में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले तीन मैचों में सिर्फ 2 अंक लेकर आखिरी स्थान पर मौजूद केकेआर अब 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। नेट रन रेट +0.070 होने के कारण उसने कुछ टीमों को पीछे छोड़ दिया। दूसरी ओर, इस हार के चलते सनराइजर्स हैदराबाद अब आखिरी पायदान पर लुढ़क गई है।

कोलकाता की इस शानदार जीत ने न केवल टूर्नामेंट में उसकी स्थिति बेहतर की है, बल्कि अन्य टीमों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले मुकाबलों में KKR अपनी फॉर्म बरकरार रख पाती है या नहीं!

Share This