
आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया। यह मौजूदा सीज़न में राजस्थान की दूसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 205 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम केवल 155 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, वहीं जोफ्रा ऑर्चर ने गेंदबाज़ी में कमाल कर दिखाया।
पंजाब को जीत के लिए आखिरी ओवर में 56 रन की ज़रूरत थी, जो लगभग नामुमकिन था। इस निर्णायक ओवर की ज़िम्मेदारी जोफ्रा ऑर्चर ने संभाली। ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने अर्शदीप सिंह का विकेट चटकाया। अंतिम गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने एक चौका जड़ा, जिसके साथ ही मुकाबला समाप्त हुआ। राजस्थान के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाते हुए मैदान से लौटने लगे, लेकिन इसके बाद एक दिलचस्प मोड़ आया।
अंपायर के फैसले पर हुआ विवाद
आखिरी गेंद को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब फील्डिंग पोजिशन को लेकर सवाल उठे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय रियान पराग सर्कल के बाहर नजर आए और ऑफ साइड में केवल तीन फील्डर ही सर्कल के अंदर थे। नियमों के अनुसार, पावरप्ले के बाद भी सर्कल के अंदर कम से कम चार फील्डर होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो गेंद को नो बॉल घोषित किया जाता है।
इस संदिग्ध स्थिति के बाद फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर से रिप्ले मांगा। रिप्ले में फैसला लेने में काफी समय लग गया, जिससे राजस्थान के खिलाड़ी चिंतित और थोड़ा परेशान दिखे। जोफ्रा ऑर्चर, रियान पराग और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच इस मुद्दे पर बातचीत होती दिखी। वहीं, रियान पराग हल्की मुस्कान के साथ खड़े नजर आए और कप्तान संजू सैमसन तो मैदान पर ही बैठ गए।
आखिरकार टीवी अंपायर ने फैसला सुनाया कि रियान पराग सर्कल के अंदर थे और गेंद को नो बॉल नहीं घोषित किया गया। मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग अंपायर से हंसते हुए बात करते दिखाई दिए। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पराग सर्कल के अंदर थे या ठीक सर्कल की रेखा पर खड़े थे, जिससे विवाद की स्थिति बनी रही।