Posted By : Admin

IPL 2025 के दौरान मुंबई इंडियंस को मिली बड़ी राहत, टीम में शामिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से केवल एक में जीत हासिल हुई है जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी कारण से टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। हालांकि, इस बीच मुंबई इंडियंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है — स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम में लौट आए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बुमराह को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद टीम में शामिल किया गया है। बुमराह लंबे समय से पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से क्रिकेट से दूर थे। इस चोट के चलते ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहे थे।

हाल ही में ESPNक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बुमराह 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, वे अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क हैं क्योंकि आईपीएल के बाद भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है। ऐसे में बुमराह की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए अहम मानी जा रही है।

मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर बुमराह की वापसी को लेकर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है — “Ready to Roar”। बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई ने सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार जैसे युवा गेंदबाजों को मौका दिया, जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को कुछ राहत जरूर दी।

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह साल 2013 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और अब तक 133 आईपीएल मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं। उनकी यॉर्कर और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी ने मुंबई को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। अब जब वे टीम में वापस लौट आए हैं, तो इससे मुंबई इंडियंस को आगामी मैचों में जरूर मजबूती मिलेगी।

मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच 7 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी और उसके बाद 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।

Share This